अर्पण सेवा फाउंडेशन ने गूंति व नालोता गांव में सेवा कार्य किया

बहरोड़ (मयंक जोशीला)। अर्पण सेवा फाउंडेशन के द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र गुंती में भवन का रंग-रोगन, कुलर परिंडे एवं नालोता आंगनबाड़ी केंद्र पर पंखा भेंट किया गया। अर्पण सेवा फाउंडेशन के सचिव कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि अर्पण सेवा फाउंडेशन सेवा कार्यों की श्रृंखला में आगे बढ़ते हुए ग्राम गूंती स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में फाउंडेशन सदस्य एएनएम बबीता यादव धर्मपत्नी राजेश मेहता के सहयोग से एक कूलर भेंट किया गया एवं जर्जर अवस्था के भवन में रंग रोगन पेंट कराकर भवन को सुंदर बनाया गया एवं केन्द्र के परिसर में पक्षी मित्र अभियान के अंतर्गत पांच परिंडे लगाकर ग्रामवासियों को पानी भरने की जिम्मेदारी दी गई। इसी कड़ी में नालोता आंगनबाड़ी केंद्र को एक पंखा भेंट किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रविकांत यादव, उप स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर प्रीति यादव रही। फाउंडेशन सदस्यों द्वारा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सुशीला एएनएम, नरेश यादव, कृष्ण कुमार सीएचओ, प्रदीप कुमार नर्सिंग ऑफिसर फाउंडेशन द्वारा समस्त स्टाफ का अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ रविकांत ने अर्पण सेवा फाउंडेशन के सेवा कार्यों की सराहना की एवं फाउंडेशन द्वारा चिकित्सा विभाग के उप स्वास्थ्य केन्द्र गादोज, भिटेडा ,गुंती, जिला अस्पताल परिसर में दिए गए सहयोग की भूरि भूरि प्रशंसा की और इसी प्रकार सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने की शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ में स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से आमजन को अधिक से अधिक बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों को प्रेरित किया। इस दौरान फाउंडेशन के अध्यक्ष ओम यादव ने फाउंडेशन के सेवा कार्यों की जानकारी फाउंडेशन के उद्देश्यों को लेकर अपने विचार प्रकट किये, कार्यक्रम में जिला पार्षद सुनील यादव, सूबे सिंह लंबरदार, वकील मीणा, रोहतास, हनुमान, सुभाष, अशोक शास्त्री, हीरालाल यादव, रिंकेश, वेद प्रकाश मीणा, विक्रम गैराठी, सहित फाउंडेशन सदस्य राजेश मेहता ,जगदीश प्रसाद हरलाल प्रजापति, लक्ष्य कुमार, वीरेंद्र प्रजापति, रणवीर यादव, रामनिवास बसवाल, विजय, ओमप्रकाश यादव, राकेश मुच्छल सहित गणमान्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।






