रैणी एसडीओ व बीसीएमओ ने किया गढ़ीसवाईराम सीएचसी का औचक निरीक्षण
उप स्वास्थ्य केन्द्र परबैणी का किया गया औचक निरीक्षण -- रैणी बीसीएमओ
रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी एसडीएम नवनीत कुमार एवं बीसीएमओ डाक्टर आर.एस. मीना ने शुक्रवार दोपहर गढ़ीसवाईराम के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण कर अस्पताल की ओपीडी,आईपीड़ी , लेबर रूम , वार्ड रूम, चिकित्सको के चैम्बर एवं लैब सहित सभी जगह की साफ सफाई की व्यवस्थाऐ देखी।
रैणी एसडीएम नवनीत कुमार ने निरीक्षण के दौरान बताया कि सभी मैडिकल स्टाफ को यूनीफोर्म मे सही समय पर ड्यूटी पर आने व जाने का ध्यान रखना चाहिए व सीएचसी के मैन गेट के सामने खड़ी बेतरतीब बाईको को सही पार्किग मे व्यवस्थित रूप से खडी करने सहित साफ सफाई की व्यवस्थाऐ दुरूस्त रखने के गढ़ीसवाईराम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी अधिकारी डा. के.सी. मीना को निर्देश दिये। एसडीओ ने सरपंच प्रतिनिधी को अस्पताल के मुख्य दरवाजे के सामने समतलीकरण करवा कर टाईल खुरंजा करवाने की भी बात कही। इस दौरान रैणी बीसीएमओं आर.एस. मीना , सरपंच प्रतिनिधी धर्मचन्द बैरवा , ग्राम विकाश अधिकारी जीतेन्द्र सैनी सहित सभी मैडीकल स्टाफ मौजूद था।
रैणी बीसीएमओ मीना ने मिडिया को बताया कि शुक्रवार को परबैणी उप स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया। मिडिया को यह सारी जानकारी रैणी बीसीएमओ डाक्टर रामस्वरूप मीना के द्वारा दी गई है।