सीआरपीएफ जवानों के साथ पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील
वैर। विधानसभा वैर मुख्यालय पर उपखंडाधिकारी सचिन यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा के नेतृत्व में सीआरपीएफ जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च निकाला।फ्लैग मार्च के दौरान 19 अप्रैल को लोकसभा चुनावों में भयमुक्त होकर निःसंदेह मतदान करने की अपील की गई। लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर विधानसभा वैर मुख्यालय पर उपखंडाधिकारी सचिन यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा के नेतृत्व में सीआरपीएफ बटालियन के जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला ।जो कि पुलिस थाने से प्रारंभ होकर कस्बा के भुसावर गेट, सीताराम जी मंदिर, पुराना बाजार, गोपाल जी मन्दिर, चांदनी चौक, लाल चौक, जैन मन्दिर, विचपुरी पट्टी एवं नया बस स्टैंड सहित विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः थाना पहुंचा । फ्लैग मार्च के जरिए 19 अप्रैल को लोकसभा चुनावों में भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की। फ्लैग मार्च में थानाधिकारी जनक सिंह,पवन कुमार, जितेंद्र सिंह, रामकेश, महेश सैनी, बाबूलाल, राजेश्वर एवं जितेंद्र मौजूद रहे।