जिले में 13 से 15 अप्रैल बर्षा एवं मौसम खराब की चेतावनी

Apr 12, 2024 - 19:54
Apr 12, 2024 - 22:09
 0
जिले में 13 से 15 अप्रैल बर्षा एवं मौसम खराब की चेतावनी

किसानों को फसल नुकसान के बीमा क्लेम की सूचना 72 घण्टे में देनी होगी

भरतपुर, 12 अप्रैल। संयुक्त निदेषक कृषि (वि0) आर.सी.महावर ने बताया कि मौसम विभाग जयपुर द्वारा चेतावनी दी है कि जिले में आगामी दिनों में (13 से 15 अपै्रल 2024 तक) वर्षा /ओलावृष्टि की सम्भावना है। अतः किसानों को सलाह दी जाती है कि अपनी पकी हुई फसल को सुरक्षित स्थानों पर रखे एवं कटी हुई फसल की थ्रेसिंग कर सुरक्षा करें। 

 संयुक्त निदेशक ने बताया कि यदि वर्षा /ओलावृष्टि से किसानों को कटी हुई बीमित फसल में नुकसान होता है तो किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत बीमित कृषक बीमा कम्पनी रिलाइन्स जनरल इश्योंरेन्स कम्पनी लि0 के टोल फ्री नम्बर 18001024088 या 14447 पर कॉल कर 72 घण्टे के भीतर खराबे की सूचना दर्ज कराकर शिकायत संख्या प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि अगर टोल फ्री नम्बर पर सूचना दर्ज नही हो तो निर्धारित ऑफलाइन आवेदन पत्र पर पूर्ण सूचना भरकर उनके क्षेत्र में कार्यरत कृषि पर्यवेक्षक, सहायक कृषि अधिकारी, बीमा कम्पनी के प्रतिनिधी के माध्यम से भी सूचित कर सकते है। उन्होंने बताया कि आवेदन की प्रतियां कृषि पर्यवेक्षक, सहायक कृषि अधिकारी, बीमा कम्पनी के प्रतिनिधी के पास उपलब्ध है। बीमित कृषक Crop Insurance App डाउनलोड कर आनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि फसल खराबे की सूचना 72 घंटे के भीतर ही देना आवश्यक है।

--00--

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow