अवैध देशी शराब की बिक्री करते हुए एक जने को किया गिरफ्तार
शांति भंग के आरोप में एक जने को किया गिरफ्तार
वैर भरतपुर ...महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज भरतपुर राहुल प्रकाश आईपीएस ,जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर मृदुल कच्छावा द्वारा दिनांक 12.04. 2024 को असामाजिक तत्त्वों की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा आरपीएस ,वृताधिकारी वृत भुसावर धर्मेंद्र शर्मा आरपीएस के निर्देशन में थानाधिकारी जनक सिंह उ॰नि॰ पुलिस थाना वैर द्वारा कार्यवाही की गई ।आज दिनांक 12.4.2024 को शिवचरन एएसआई मय जाप्ता द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर गांव गोविंदपुरा में सड़क के सहारे अवैध शराब की बिक्री करते हुए सुरेश पुत्र भूरी सिंह जाति माली उम्र 36 साल निवासी गोविंदपुरा पुलिस थाना वैर जिला भरतपुर को गिरफ्तार कर मुलजिम के कब्जे से देशी शराब के 58 पव्वा जप्त किए गए हैं। मुलजिम सुरेश के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा नंबर 89/ 2024 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। थाना हाजा के हिस्ट्रीशीटर मुलजिम रामेश्वर पुत्र धर्म सिंह जाति गुर्जर उम्र 48 साल निवासी समराया पुलिस थाना वैर जिला भरतपुर को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।