अलवर के दो हॉस्पिटल में सीबीआई रेड, जांच के बाद अधिकारी करेंगे पुष्टि
अलवर,राजस्थान
अलवर के आरआर अस्पताल और प्रिबगौम बेबी सेंटर में शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की रेड के बाद हड़कंप मच गया। शुरुआती जांच में सामने आया कि मामला बच्चों को खरीदने-बेचने से जुड़ा है। शुक्रवार को सी बी आई ने रेड डाल कर मामले की जांच शुरू की।
जयपुर व दिल्ली की टीम अस्पताल में जांच करने में लगी है। मामले की पुष्टि अधिकारी जांच के बाद करेंगे। प्रारंभिक जानकारी में सामने आ रहा है। कि बच्चों से लेन-देन का मामला है। लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि किस तरह का लेन देन है। असल में यहां मुख्य रूप से डिलिवरी के केस आते हैं। कल्कि आई वी एफ सेंटर भी है। इससे पहले प्रीबगोम बेबी आई वी एफ सेंटर के टेस्ट ट्यूब बेबी वाले सेंटर के प्रसव यहां होते रहे हैं। यहां पहले सत्तर वर्ष की महिला ने बच्चे को जन्म दिया था।
लेकिन सीबीआई आरआर हॉस्पिटल में जांच करने में लगी है। यहां भी बच्चों से लेन देन का मामला हो सकता है। अभी यह स्पष्ट होना बाकी है कि प्रीबगोम आईवीएफ सेंटर से इस जांच का कोई संबंध है या नहीं। आर आर हॉस्पिटल में कल्कि आईवीएफ सेंटर भी संचालित है।
- अनिल गुप्ता