जोधपुरा मैं फुले दंपति की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की पुष्पांजलि अर्पित
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव )
जल संघर्ष समिति के तत्वावधान में जारी फुले अम्बेडकर जन्मोत्सव पखवाड़ा कार्यक्रमों के तहत आज जोधपुरा में ग्राम इकाई अध्यक्ष बंशी लाल व चौफुल्या चंवरा में भींवाराम के नेतृत्व में जयन्ती कार्यक्रम आयोजित हुए।
जोधपुरा में फुले दम्पति की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी ने पुष्पांजलि करते हुए ,बंशी राम ने कहा कि फुले दम्पति की जीवनी पर प्रकाश डालकर उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके विचारों को आत्मसात करने का समय है,जिस तरह फुले अम्बेडकर साहब ने वंचितों के लिए अपना पानी का सत्याग्रह किया था,आज फिर हम सबको को शुद्ध पेयजल के लिए मिलकर संघर्ष करना होगा।
चौफुल्या में संघर्ष समिति अध्यक्ष नथू राम ने कहा कि फुले-अम्बेडकर जयंती पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत फुले अम्बेडकर के संघर्षों की जानकारी देकर पानी के लिए ओर संघर्ष कर इसे जन जन के लिए पानी सत्याग्रह चलाया जा रहा है,आप सभी को इस यज्ञ में आहुति देने की जरूरत है।
संघर्ष समिति संयोजक के के सैनी कहा कि ज्योतिबा राव फूले व डा भीमराव अम्बेडकर साहब सामाजिक व संवैधानिक क्रांति के अग्रदूत व जनक थे, जिन्होंने 18-19 वीं सदी में वंचितों के लिए पानी सत्याग्रह चलाया था,जो पानी में आग लगाने के नाम से पानी सत्याग्रह इतिहास में दर्ज है।आज फिर एक ओर वैसे सत्याग्रह कीआवश्यकता है,जिसको संघर्ष समिति 10अप्रैल से चला रही है।
संयोजक सैनी ने बताया कि कल 14 अप्रैल को संविधान रचयिता बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती उदयपुरवाटी के तमाम गांवों में जल संघर्ष समिति इकाइयां के माध्यम से मनाई जाएगी। जिसमें शुद्ध पेयजल के लिए पानी सत्याग्रह की मुहिम को ओर ताकत मिल सकेगी,आप सभी को ये अम्बेडकर साहब की जयंती घर घर मनानी है। इस दौरान बंशी राम,सेडू, बनवारी, विरेन्द्र,सुरेश,भोला, भींवाराम ,राम लाल,दलीप,नथू,मदन, मुकेश,किसन आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।