मानव श्रृंखला बनाकर विधार्थियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
सकट स्वीप कार्यक्रम के तहत कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा लोक सभा चुनाव को लेकर मानव श्रृंखला बनाकर कस्बे में मतदाता जागरूकता रैली का निकाली गई। विद्यालय की व्याख्याता अंशु कुमारी गुर्जर ने बताया मतदाता जागरूकता रैली को विधिवत हरी झंडी दिखाकर विधालय के प्रधानाचार्य रतन लाल मीणा के द्वारा रवाना किया गया। रैली के दौरान विधालय के छात्र-छात्राएं अपने हाथों में स्लोगन लिखी हुई तख्तियां लेकर सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, चाहे नर हो या नारी मतदान सब की जिम्मेदारी जैसे नारे बोलकर मतदाताओं को जागरूक करते हुए लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोगों से मतदान करने की अपील की गई। इस मौके पर व्याख्याता शिवजी राम मीणा, राजेंद्र प्रसाद मीणा, बबलू प्रसाद सैनी, दिनेश कुमार सैनी, प्रभु दयाल मीणा, गुड्डी गुर्जर, सोनम यादव,अंशु गुर्जर,गंगा सहाय मीणा, गुरु सहाय सैनी, धर्म सिंह गुर्जर,हरिप्रसाद शर्मा, चंद्रकांता वर्मा, मीरा देवी मीणा, धर्मेंद्र कुमार जैमन संदीप कुमार शर्मा आशीष कुमार शर्मा योगेंद्र पाल सिंह, चंद्र मोहन शर्मा सहित विधालय स्टांप मौजूद रहा।
- राजेंद्र मीणा