जोनेटा में मनसा माता का तीन दिवसीय मेला प्रारंभ
सकट. क्षेत्र की ग्राम पंचायत नाथलवाडा के गांव जोनेटा की अरावली की पहाड़ियों की गोद में स्थित मनसा माता मंदिर पर चैत्र नवरात्रों पर हर वर्ष आयोजित होने वाला मनसा माता का तीन दिवसीय मेला इस बार सोमवार को विधिवत सतमी के दिन से शुरू हुआ। सरपंच मुकेश मंडावरी ने बताया कि मनसा माता मंदिर पर चैत्र नवरात्रों पर हर वर्ष लगने वाले माता के इस तीन दिवसीय मेले में आस पास के गांव व ढाणियों के अलावा दूरदराज क्षेत्रों से काफी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। उन्होंने बताया कि मनसा माता मंदिर में चैत्र नवरात्रों की अष्टमी व नवमी के दिन माता की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। इस दिन अलसुबह से माता के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का मंदिर पहुंचने सिलसिला शुरू हो जाता है और देर शाम तक माता की पूजा अर्चना के लिए भक्तों का तांता लगा रहता है।
- राजेंद्र मीणा