माली समाज के युवा राजनीति में बढ़चढ़ कर करे भागादारी: माली
गुरला (बद्रीलाल माली) राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल लाल माली के नेतृत्व में माली समाज का एक प्रतिनिधि मण्डल अजमेर रोड़ स्थित निजी रिसोर्ट में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी डॉ. सीपी जोशी से मुलाकात कर चुनाव में माली समाज द्वारा भरपूर सहयोग देने का भरोसा दिलाया। माली (सैनी) महासभा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष भैरूलाल माली ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि माली समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने डॉ. सीपी जोशी से मुलाकात कर समाज की समस्याओं के साथ-साथ माली समाज को संगठन में अधिक से अधिक प्रतिनिधित्व देने की मांग रखी। साथ ही राजनीतिक चर्चा करते हुए समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने सीपी जोशी को आश्वस्त किया कि माली समाज एक जुट होकर कांग्रेस के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करेेगा। समाज के प्रतिनिधि मण्डल को संबोधित करते हुए डॉ. सीपी जोशी ने भी माली समाज को भरोसा दिलाया कि उनकी हर संभव मदद करेंगे और कहा कि भीलवाड़ा क्षेत्र में युवाओं के रोजगार के लिए नए बड़े औधोगिक स्थापित किये जाएँगे, जिससे हजारों युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाललाल माली ने कहा कि माली समाज के युवा राजनीति से पीछे हटने की बजाय उसमें बढ़ चढ़कर भागीदार बने, क्योंकि किसी भी समाज की उन्नति उसकी युवा शक्ति एवं राजनीतिक भागीदारी पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि राजनीति एक ऐसी कुंजी है जिससे सभी समस्याओं का समाधान संभव है। उन्होंने माली समाज के लोगों से आपसी मतभेद भुलाकर राजनीति में सक्रिय होने का आह्वान करते हुए कहा कि लोकतंत्र में संख्या बल का महत्व है। इसलिए माली समाज को अपनी सभी उपजातियों को एक साथ संगठित कर राजनीतिक ताकत हासिल करनी चाहिए। समाज के प्रतिनिधि मण्डल में महासभा के जिला महामंत्री सत्यनारायण माली, माली युवा सेवा संस्थान के अध्यक्ष पुषालाल माली, प्रभुलाल माली, मूलचंद माली, नानूराम माली सहित कई समाजजन उपस्थित थे।