विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन
लक्ष्मणगढ़ (अलवर / कमलेश जैन) कार्यालय खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सभा हॉल में प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मंजू शर्मा की अध्यक्षता में एक सभा आयोजित की गई जिसमें विभाग के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एचबी एएनएम एवं कोल्ड चैन हैंडलर उपस्थित रहे। इस दौरान आरसीएचो डॉ मंजू शर्मा ने नियमित टीकाकरण पर विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही जननी सुरक्षा योजना पेंडेंसी एवं राज्यश्री योजनाओं के भुगतान पर विस्तार से चर्चा करते हुए निर्देशित किया कि जिन लाभार्थियों का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है उनको शीघ्र ही भुगतान करें। बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का घर-घर सर्वे एवं माई कोप्लान के बारे मे बताया गया इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना पर भी विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि समस्त चिकित्सा संस्थान पर आने वाले आमजन को योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ मिले इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरते साथ ही उन्होंने मौसमी बीमारियों एवं परिवार कल्याण कार्यक्रमों पर भी विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। खंड मुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रूपेंद्र शर्मा ने बताया कि इस आयोजित सभा में करीब 70 महिलाओं ने भाग लिया।