गोविन्दगढ़ में अपहरण कर हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
गोविन्दगढ़ अलवर
टीम अलवर पुलिस द्वारा बनवारी लाल पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना उद्योग नगर प्रमोद कुमार एसआई थानाधिकारी पुलिस थाना गोविन्दगढ एवं सुनिल टाक थानाधिकारी पुलिस थाना नौगावा के नेतृत्व में टीम द्वारा अपहरण कर हत्या का मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया ।
घटना व कार्यवाही का विवरण - पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आसुदीन पुत्र चांदशाह जाति फकीर उम्र 58 साल निवासी जुरहेरा थाना जुरहेरा जिला भरतपुर ने प्रकरण दर्ज कराया कि उसका लडका नईम 6-9-2022 को सुबह करीब 10-11 बजे तारीख पेशी पर कोर्ट कैम्प गोविन्दगढ गया था लेकिन सांय करीब 4.20 पर उसको पता चला कि अलीशेर, अकरम पुत्र अलीशेर लियाकत रसीद पुत्रान अलीशेर व अन्य लोगो ने नईम का अपहरण कर लिया है जिसकी तलाश करता रहा जो अभी तक नही मिला इस रिपोर्ट पर धारा 365 आईपीसी मे दर्ज कर अपहृत एवं आरोपियों की तलाश आरम्भ की गई।
अनुसंधान के दौरान इस प्रकरण में कथित आरोपियों की तलाश हेतु अलग अलग टीमें थाने से रवाना की गई और प्रकरण मे कथित एंव मुख्य आरोपी की तलाश शुरु की गई। मुखवीर की सूचना पर प्रकरण का मुख्य आरोपी अकरम खान पुत्र अलीशेर खान जाति फकीर उम्र 32 साल निवासी डाबरी थाना गोविन्दगढ अलवर जो रामबास से बझेडी रोड पर मोजूद मिला। जिसे पुलिस टीम द्वारा दबोचा। जिसने पूछताछ मे बताया कि मेरी बहिन की शादी नईम से करीब 10-12 साल पहले हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही नईम ने मेरी बहिन को छोड़ दिया था व तलाक भी नही दिया था। जिस सम्बन्ध मे हमने इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हुआ था। लेकिन कोर्ट में भी उक्त प्रकरण में कोई सुनवाई नही हो रही थी व नईम ने दुसरी शादी कर ली थी। जिससे मेरी बहिन व मेरे परिवार वाले परेशान थे। तो मेने पहले से ही योजना बना ली की इस बार जब नईम तारीख पेशी पर आयेगा तो मे नईम को जान से खत्म कर दुंगा। नईम से बदला लेने के लिये मैने 6.09.2022 को नईम का अपहरण कर उसकी हत्या कर लाश को छुपा दिया है। मुल्जिम की इत्तला पर अपहृत नईम की लाश व उसकी मोटरसाईकिल को सैमला रोड रामबास के जंगल से बरामद किया गया।
इस प्रकरण में गठित टीम में बनवारी लाल पु. नि. थानाधिकारी पुलिस थाना उधोग नगर , प्रमोद कुमार उप नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गोविन्दगढ , सुनिल टाक थानाधिकारी पुलिस थाना नौगावा , श्यामलाल स.उ.नि पुलिस थाना गोविन्दगढ, लखन सिंह स.उ.नि पुलिस थाना गोविन्दगढ, उमरदीन स.उ.नि पुलिस थाना गोविन्दगढ, धर्मेन्द्र कुमार एचसी , रामपाल सिंह कानि.,गजाधर कानि. , हरबान सिंह कानि. , जवाहर सिंह कानि. , हरेन्द्र सिंह स.उ.नि. पुलिस थाना उधोग नगर , खेमसिंह एचसी पुलिस थाना उधोग नगर ,सतवीर कानि. पुलिस थाना उधोग नगर की अहम भूमिका रही।