कलेक्टर व जलदाय विभाग का जताया आभार

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शहर वार्ड संख्या 34 की भाजपा कार्यकर्ता आशा सैन ने गत 30 अप्रैल 2024 को डिडवाना कुचामन जिला कलक्टर को सदर बाजार के कई घरों मे पेयजल का पानी नही पहुंचने को लेकर पत्र लिखकर अवगत करवाया था। जिस पर विभाग ने कार्यवाही करते हुए जाँच करने पर मालूम चला मुख्य लाइन में कांच व पत्थर के टुकड़े निकले तथा पाइप लाइन में सीमेन्ट जमी हुई मिली थी। विभाग के कर्मचारीयों ने कार्यवाही की जिसके पश्चात रविवार की सप्लाई में दो मंजिला ऊँचाई पर बिना बूस्टर के पानी पहुँच पाया। इसके लिए आशा सैन सहित अन्य वार्ड वासियों ने जिला कलक्टर, जलदाय विभाग व लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों का आभार जताया।






