रैणागिर आश्रम पर स्वामी बालका देवाचार्य महाराज के जन्मदिन के अवसर पर हुआ सुंदरकाण्ड का पाठ
मुंडावर (देवराज मीणा) श्री श्री 1008 श्री स्वामी शीतलदास रैणागिर आश्रम के श्रीमद् जगतगुरु बेनामी द्वाराचार्य स्वामी बालका देवाचार्य महाराज को जन्मदिन के शुभ अवसर पर शिष्यों व ग्रामवासियों का आश्रम पर शुभकामना देने की भीड़ लगी रही । साथ ही साथ मंदिर मे सुंदरकाण्ड के पाठ का आयोजन किया गया । जन्मदिन के अवसर पर आये सभी भक्तो का मंदिर मे बनी विसेस प्रसादी से सत्कार किया ।और भक्ति रस के अंदर जगतगुरु बालका देवाचार्य महाराज ने गुरु शीतलदास जी महाराज की जीवनी के बारे मे बताया किस प्रकार गुरु शीतलदास एक सैना के जवान थे । भूरासिद्ध प्रसिद्ध धाम के अंदर चल रही रामायण पाठ मे रामायण पढ़ने बैठ जाते है रामायण पढ़ते पढ़ते उनको याद आता है सैना मे उनकी डियूटी भी है और उन्हे पता लगता है साक्क्षात हुनमान जी ने उनका ये काम कर दिया है तभी उसी समय से श्री गुरु के चरणों मे जाने का निश्चित कर लेते है इस अवसर पर बब्बूदास ,सुनील चौधरी ,चेतन तनवानी, जस्सू सिंह ,अमित रोहिल्ला जगदेव मीणा आशुतोष शर्मामौजूद रहे ।