पीएम श्री स्वास्थ्य शिविर में 393 छात्राओ की हुई स्वास्थ्य जांच

खैरथल (हीरालाल भूरानी) समीपवर्ती ग्राम इस्माइलपुर में पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में पीएम श्री स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। पीएचसी इस्माइलपुर के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर विवेक आचार्य के नेतृत्व में स्थानीय विद्यालय की छात्राओं का मेडिकल चेकअप किया गया मेडिकल कैंप में बीपी,शुगर, ब्लड ग्रुप,वजन,दांत,आंख आदि की जांच की गई एवं चल रही मौसमी बीमारियों खांसी जुकाम बुखार आदि की जांच कर दवा वितरित की गई प्रधानाचार्य जितेंद्र गहलावत ने बताया कि विद्यालय की 393 छात्राओं की स्वास्थय जांच की गई जिनमे से 46 छात्राओं को जांच कर दवा वितरित की गई। मेडिकल टीम द्वारा छात्राओं को स्वास्थ्य के बारे में एवं स्वस्थ संतुलित आहार के बारे में ज्ञानवर्धक जानकारी दी गई। इस अवसर पर डॉक्टर विवेक शर्मा, संजय सिंह cho, कपिल शर्मा cho, बबिता कुमारी ANM, सरिता देवी, एवं शिविर में सहयोग के लिए विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।






