रेल विकास संघ ने की आगरा कैंट से वाया मथुरा, खैरथल नई दिल्ली तक दैनिक ट्रेन की मांग
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
रेल विकास संघ ने सांसद एवं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को पत्र भेजकर आगरा कैंट से नई दिल्ली तक एक दैनिक ट्रेन की मांग की है।मांग के अनुसार सुबह आश्रम एक्सप्रेस के बाद अलवर और खैरथल से दिल्ली के लिए कोई भी साधारण अथवा एक्सप्रेस ट्रेन नहीं है। कोरोना काल से पूर्व दिल्ली जैसलमेर, बाड़मेर - - दिल्ली इंटरसिटी और रूणिचा एक्सप्रेस ट्रेन चलती थी जो जयपुर एवं दिल्ली के लिए दैनिक यात्रियों के अलावा व्यापारियों एवं पर्यटकों के लिए भी सुविधाजनक थी। कोरोना काल के बाद इस ट्रेन का समय परिवर्तित कर दोपहर में करने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके विकल्प के रूप में यदि आगरा कैंट से दिल्ली जंक्शन अथवा नई दिल्ली तक वाया मथुरा जं, गोवर्धन, डीग, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी जं, गुरूग्राम ट्रेन चलाई जाए तो यात्रियों को अच्छी सुविधा मिल सकती है। अलवर मथुरा रूट पर वैसे भी ट्रेनों की कमी है तथा डीग जिले के निवासियों द्वारा दिल्ली वाया अलवर की ट्रेन की पुरानी मांग भी पूरी करने के साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सकता है। डीग ब्रज क्षेत्र में आने के साथ ही ऐतिहासिक महत्व का भी शहर है। इसके अलावा इस रूट पर से वृंदावन, मथुरा और गोवर्धन जाने वाले यात्रियों की संख्या भी बहुतायत में हैं। संघ ने केंद्रीय मंत्री से मांग की है कि क्षेत्रवासियों की परेशानी को समझते हुए आगरा - दिल्ली के लिए इंटरसिटी के समय पर एक ट्रेन की सुविधा आवश्य दिलाई जाएं।