मां सुंदरा देवी मानव विकास विशेष विद्यालय में वार्षिकोत्सव हुआ संपन्न: दिव्यांग बालकों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
पटौदी (गुरुग्राम, हरियाणा/ संजय बागड़ी) पटौदी कस्बे में हेली मंडी रोड़ पर मानव सेवा समिति द्वारा दिव्यांग बालकों के कल्याणार्थ संचालित मां सुंदरा देवी मानव विकास विशेष विद्यालय में शनिवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमे विद्यालय में नवनिर्मित मीटिंग हॉल का उद्घाटन किया गया।
नवनिर्मित मीटिंग हॉल का किया उद्घाटन - कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे आयुक्त गुरुग्राम रमेश चंद्र बिढान ने विद्यालय में नव निर्मित मीटिंग हॉल का फीता काटकर उद्घाटन किया साथ ही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे शिव नारायण ढिंगड़ा ने विद्यालय परिसर में बने मंदिर में मां सुंदरा देवी की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम में दिव्यांग बालकों द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार सांक्रतिक प्रस्तुतियां दी गई जिनको देख दर्शकों ने जोरदार तालियां बजाकर बालकों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को मोमेंटो भेंट उनका सम्मान किया। वहीं अतिथियों के हाथो सभी दिव्यांग बालकों को गिफ्ट भेंट कर उनका सम्मान किया गया।
तालियां बजाकर दिव्यांग बालकों का मौजूद लोगों ने खूब बढ़ाया होसला- मानव सेवा समिति के प्रधान शिवकुमार,केशियर रतन लाल सोलंकी,सचिव राजकुमार,मेनेजर अमित मित्तल,विजय भारद्वाज,गणेश गुप्ता,जितेंद्र गुप्ता,ज्ञानचंद गिरदावर,रत्न लाल सहित समिति संचालक हरीश चक्रवर्ती,रोबिन चक्रवर्ती आदि मौजूद रहे। वहीं विद्यालय स्टाफ सदस्य विशेष शिक्षक संगीता बागड़ी,संजय बागड़ी,महेश कुमार,शीतल,जमना प्रसाद,योगेश कर्ण सिंह,ज्ञानचंद सहित विद्यालय के बालक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में रेवाड़ी से मंच संचालन हरीश कुमार मालिक ने किया