वैदिक मन्त्रोंचार के साथ विधिवत पूजन कर भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर निकली कलश एवं शोभायात्रा
गोलाकाबास,राजगढ़ (अलवर )
राजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम गोलाकाबास.भगवान परशुराम के जन्मोत्सव को लेकर कस्बे सहित बिरकड़ी,पेमावला,कानियावास,गुरुकाखेड़ा, धिरोडा,दफलपुरा,दामोदरकाबास के सर्व विप्र समाज के नेतृत्व मे अन्य समाज के पुरुष महिला श्रद्धालुओं ने परशुराम के जन्मोत्सव समारोह तथा कलश यात्रा मे भाग लेकर जन्म दिन समारोह को हर्षोल्लास के साथ मनाया।
रितीक शर्मा ने बताया की खेड़ा वाले हनुमान मंदिर मे पंडित शिम्भु दयाल पुजारी ने यजमान गायत्री शर्मा, बाबूलाल शर्मा ने धर्म ध्वज, परशुराम के चित्र तथा कलशो का वैदिक मन्त्रोंचार के साथ विधिवत पूजन करवाकर नगर परिक्रमा के लिए कलश यात्रा ओर परशुराम झांकी को रवाना किया
नगर परिक्रमा के दौरान सुन्दर परिधान पहने 101 कलश लिए महिलाएं मंगल गीत गाते चल रही थी उनके आगे डीजे व मधुर धार्मिक भजन की स्वर लहरियां बजाते बैंड वाले चल रहे थे कई महिला पुरुष नाचते गाते, हर हर महादेव, जय भगवान परशुराम आदि के जय घोष करते चल रहे थे जिससे क्षेत्र का वातावरण धर्ममय बना हुआ था तथा रंग बिरंगे फटाखे चलाये गए। अंत मे खेडावाले बालाजी के सामूहिक आरती बोलकर प्रसाद वितरण करके यात्रा का समापन किया गया। इस अवसर पर सैंकड़ों विप्र बंधु मौजूद थे।