झुंझुनूं (सुमेरसिंह राव) ADM ने लूना PHC का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। झुंझुनूं में शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सौंकरीया ने लूना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अचानक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के पंजीकरण काउंटर, लैबोरेटरी, मेडिकल स्टोर, दवा वितरण केन्द्र सहित ओपीडी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मौजूद स्टाफ से भी व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान वार्ड में भर्ती मरीजों से एडीएम ने बातचीत की और व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक लिया। वार्ड में भीषण गर्मी के हवा की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने पर एडीएम रामरतन सौंकरीया ने अपने पास से अस्पताल प्रशासन को वार्ड में कूलर लगाने के लिए 10 हजार रुपए की राशि सौंपी और तत्काल प्रभाव से मरीजों के लिए हवा का समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए।
भीषण गर्मी को देखते हुए एडीएम ने अपने पास से दस हजार रुपए की राशि अस्पताल प्रशासन को सौंपी और मरीजों के लिए वार्ड में कूलर लगाने के निर्देश दिए। एडीएम ने अस्पताल में साफ सफाई व मरीजों के लिए सुविधाएं बढ़ाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान अस्पताल प्रभारी डॉ. विप्रदेव जांगिड़ सहित अन्य स्टाफ की मौजूदगी रही।