भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी: कृषि भूमि पर बिना अकृषि कार्य करने वाले लोगों के खिलाफ की जाएगी कार्यवाही
अलवर जिले के उपखंड मालाखेड़ा तहसील क्षेत्र में कृषि भूमि खरीद कर किसानों के परिवार से निवाला छीनकर भारी भरकम रकम बनाने वाले भू माफिया प्लाटिंग कर लाखों रुपए कमा रहे हैं। वही सरकारी भूमि से रोजाना मिट्टी का दोहन कर इस कार्य में जुड़े लोग हजारों रुपए अवैध रूप से कमा रहे हैं। जानकारी अनुसार कृषि भूमि पर अकृषि कार्य कर एक बीघा पर ही कई लाख रुपए के हेरा फेरी हो रही है। जिससे सरकार को राजस्व की भारी हानि हो रही है।
उपखंड अधिकारी मालाखेड़ा ने इसे गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार मालाखेड़ा को इस बाबत निर्देशित कर जांच करने के निर्देश दिए। इस पर तहसीलदार मालाखेड़ा ने उपखंड क्षेत्र में कृषि भूमि पर बगैर कन्वर्जन प्लाटिंग के काम का निरीक्षण किया और समस्त पटवारी से इस प्रकार की रिपोर्ट मांगी गई है। गौरतलब रहे कि खेती-बाड़ी की जमीन पर प्लाटिंग का काम जहां हो रहा है उनके खिलाफ 90 ए की कार्यवाही तहसीलदार मालाखेड़ा मेगा मीणा ने कानून के मुताबिक शुरू कर दी है। जिसके चलते अवैध रूप से प्लाटिंग करने वालों में हड़कंप मच गया है। और वह रूलिंग पार्टी के नेताओं के यहां हाजिरी देकर किसी भी प्रकार से तहसीलदार पर दबाव डालने का प्रयास भी कर रहे हैं ।उपखंड अधिकारी मालाखेड़ा देवी सिंह ने बताया कृषि भूमि पर प्लाटिंग का कार्य तथा नदी नाले और पहाड़ सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों की समस्त रिपोर्ट मनाने के लिए तहसीलदार मालाखेड़ा को निर्देशित किया गया है संबंधित पटवारी की रिपोर्ट आने के तुरंत बाद संबंधित खातेदार प्लाटिंग करने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की बात दोहराई।
- अनिल गुप्ता