रामपुरा में वीर हनुमान मंदिर में महाकाल का अभिषेक संपन्न

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) निकटवर्ती लोहार्गल 24 कोसी परिक्रमा मार्ग में स्थित वीर हनुमान दक्षिण मुखी बालाजी संत आश्रम लोहार्गल धाम के वैंकटेश बालाजी पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी अश्विनी आचार्य महाराज ने बताया की इस आश्रम में विराजमान महाकाल मंदिर में शिव रात्रि के पावन पर्व पे भगवान महाकाल अर्ध नारेश्वर शिव का रुद्रा अभिषेक किया गया l जिस में अनेकों प्रकार के फलो के रस व गौमाता के दूध से और जड़ी बूटियो युक्त जल से वेद विद्यालय के शुभम शास्त्री द्वारा अभिषेक संपन्न करवाया गया l इस में वीर बालाजी मंदिर के महंत स्वामी अश्विनी आचार्य जी महाराज के सानिध्य में राम पूरा व दूर दराज से आए भगतो ने विशेष पूजा कर स्वामी अश्विनी आचार्य जी महाराज से आशीर्वाद लिया l
उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव में श्रीलाल यादव पूर्व सरपंच की ढाणी में स्थित नंदेश्वर महादेव मंदिर में राष्ट्रीय सामाजिक जनचेतना मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मदनलाल भावरिया व पूर्व सरपंच श्रीलाल यादव ने भगवान शंकर के मंदिर में महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक किया l समाजसेवी मदनलाल भावरिया ने बताया कि शिव संयुक्त परिवार का प्रतीक हैl इस दौरान मोहरेलाल यादव, पूर्व सरपंच श्रीलाल यादव ,कैलाश यादव, विकास ,प्रकाश आदि लोग मौजूद रहे l






