अवैध खनन रोकने का प्रयास जेसीबी से खाई खोदी
राजगढ़ (अलवर / अनिल गुप्ता) अवैध खनन रोकथाम करने गए वनकर्मियों के साथ रैणी थाना क्षेत्र के उकेरी में हुई मारपीट के बाद रैणी पुलिस एक्शन मूड में आगयी। रैणी थाने के एएसआई हीरालाल मीना ने बताया कि क्षेत्रीय वन अधिकारी गश्ती दल अलवर के अजय प्रजापत ने मामला दर्ज करवाया था की अवैध खनन के रोकथाम के लिए सरकारी गाड़ी से वनक्षेत्र उकेरी में पहुंचे। जहां एक जेसीबी मशीन व दो ट्रैक्टर ट्रॉली पत्थरो से भरी हुई खड़ी थी। पत्थरो से भरी ट्रॉली व जेसीबी को राजस्थान वन अधिनियम के तहत कब्जे सरकार ले लिया था। उन्होंने बताया कि करीब 6 नामजद सहित करीब 16 जनों ने वनकर्मियों से मारपीट करने लगे व जप्त शुदा जेसीबी मशीन व दो ट्रैक्टरों को भगाकर ले गए। इस पर रैणी पुलिस व वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से त्वरित कार्यवाही करते हुए अवैध खनन के रास्ते मे गहरी खाई खोदकर अवरुद्ध कर दिया। आगे की कार्यवाही की जा रही है।