झालाटाला निवासी रामलखन मीणा (नर्सिंग ऑफिसर) हुए राज्य स्तर पर फ्लोरेंस नाइटेंगल अवार्ड से सम्मानित
रैणी (अलवर/महेश चन्द मीना) अलवर जिले के रैणी-उपखंड क्षेत्र के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गढ़ीसवाईराम मे कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर रामलखन मीणा को राजस्थान नर्सिंग काउंसिल द्वारा अन्तरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर फ्लोरेंस नाइटेगल अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
नर्सिंग ऑफिसर मीना लक्ष्मणगढ तहसील के ग्राम झालाटाला के नर्सिंग ऑफिसर राम लखन मीणा पुत्र श्री कृपाल मीणा जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ीसवाईराम (रैणी) अलवर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं , को अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में राज्य स्तरीय फ्लोरेंस नाइटेंगल अवार्ड से 12 मई को राजस्थान नर्सिंग काउंसिल जयपुर मे सम्मानित किया गया
एक किसान परिवार में जन्मे मीणा नर को नारायण मानकर चिकित्सालय में आए हुए मरीज की मन से सेवा करते हैं तथा जरूरत पड़ने पर अपने ड्यूटी समय के बाद भी जरूरतमंद को अपना रक्तदान तक भी करते हैं। इससे पूर्व भी मीणा 26 जनवरी 2023 को निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाए ,जयपुर स्तर पर भी सम्मानित किया जा चुका है। ये अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व समस्त चिकित्सालय परिवार एवं अपने मित्र खेमराज , सुरेंद्र मीणा , नमोनारायण मीणा , जसराम मीणा छोटा भाई खेमराज झालाटाला भूपेंद्रसिंह हरसाना एवं अपने प्रिय जनों को देते हैं। मिडिया को यह सारी जानकारी नर्सिंग ऑफिसर रामलखन मीना , झालाटाला के द्वारा दी गई है।