राजधानी जयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर, आधा दर्जन नामी स्कूलों को बम से उड़ानें की धमकी

राजधानी जयपुर के करीब आधा दर्जन नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल कर दी गई बम से उड़ाने की धमकी देने के बाद स्कूल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
खाली कराए जा रहे स्कूल
इस पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा पुलिस के अधिकारी, तमाम स्कूलों में बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड टीम सघन सर्चिंग अभियान चलाते हुए, एहतियात के तौर पर कई स्कूलों ने की बच्चों की छुट्टीकर दी गई। गौरतलब रहे कि एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर कुंवर राष्ट्रदीप के नेतृत्व में चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन।






