आमजन तरस रहा है पानी की बूंद बूंद को उधर राजगढ़ के जलदाय विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय में तीन दिन से लीकेज होने के कारण बह रहा है लाखों लीटर अमूल्य पेयजल
कस्बे में हो रही है पांच दिन में एक दिन एक घंटे बमुश्किल पेयजल सप्लाई
राजगढ़ (अलवर)
कस्बे के बारलाबास मौहल्ले में स्थित जलदाय विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय परिसर में विगत तीन दिन से बूस्टर पर लाईन लीकेज होने से अमूल्य पेयजल निरंतर बह रहा है। वहीं दूसरी ओर कस्बे के नागरिक पानी के लिए तरस रहे हैं तथा जलदाय विभाग की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था ठप्प हो जाने से टैंकरों से पानी खरीद कर अपनी प्यास बुझा रहे हैं।
जानकारी में आया कि यह पानी शनिवार से लाखों लीटर पानी निरंतर बह रहा है। जबकि यहां सहायक अभियंता के अलावा दर्जनों कर्मचारियों की ड्यूटी है। नागरिकों ने मुख्यमंत्री ज़िला कलेक्टर सहित अन्य उच्च अधिकारियों से दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।
- अनिल गुप्ता