समाचार चलने के बाद जलदाय विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की नींद खुली और लीकेज बंद कर पानी को रोका
राजगढ़ (अलवर)
सोमवार को आमजन तरस रहा है पानी की बूंद बूंद को उधर राजगढ़ के जलदाय विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय में तीन दिन से लीकेज होने के कारण बह रहा है लाखों लीटर अमूल्य पेयजल।
समाचार प्रकाशित होने के साथ चैनल्स पर समाचार चलने के तीन दिन बीत जाने के बाद जलदाय विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कुंभकर्णी नींद खुली और आनन फानन में जलदाय विभाग के बारलाबास मौहल्ले में स्थित सहायक अभियंता कार्यालय परिसर में शनिवार से तीन दिन तक बह रहे पानी को लीकेज बंद कर रोक दिया गया।
गौरतलब रहे कि शनिवार को जलदाय विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों ने सहायक अभियंता कार्यालय परिसर में पानी पीने के लिए जलदाय विभाग के ठेकेदार के लोगों से पहाड़ी पर बनी पेयजल वितरण टंकी के बूस्टर से सीधे कनेक्शन करा लिया जिससे चौबीस घंटे पानी की सप्लाई जारी रहे। लेकिन ठेकेदार के लोगों ने उक्त जल कनेक्शन को सही ढंग से नहीं किया और लीकेज होने से पानी निरंतर बहता रहा।तीन दिन तक लाखों लीटर बहते हुए पानी पर किसी भी जलदाय विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी ने इसपर कोई ध्यान नहीं दिया। जिससे लाखों लीटर अमूल्य पेयजल बहने के साथ विभाग को मोटा नुकसान हो गया। नागरिकों ने दोषी जलदाय विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से हानि हुए राजस्व की वसूली करने के साथ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग की है
हम आपको बता दें कि कस्बे में हो रही है पांच दिन में एक दिन एक घंटे बमुश्किल पेयजल सप्लाई लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी पेयजल उपलब्ध होने के बावजूद पेयजल वितरण व्यवस्था को ठीक नहीं कर लुत्फ उठा रहे हैं वहीं दूसरी ओर कस्बे के नागरिक पानी के लिए तरस रहे हैं तथा जलदाय विभाग की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था ठप्प हो जाने से टैंकरों पानी खरीद कर अपनी प्यास बुझारहे हैं ।
- अनिल गुप्ता