15 साल व 04 साल से फरार दो मुलजिम गिरफ्तार
पहाडी,भरतपुर
डीग जिला पुलिस के द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान मे पहाड़ी पुलिस ने कार्यवाई करते हुए 15 व 4 साल से फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।
पुलिस ने बताया कि 14.05.24 को उच्चाधिकारियों द्वारा वांछित मुलजिमानों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए एससी/एसटी कोर्ट भरतपुर द्वारा जारी आमदा 299 जा. फौ. के वांरट मे साहब पुत्र भूरू जाति मेव उम्र 42 साल निवासी कठौल थाना पहाडी जिला डीग को गिरफ्तार किया व धारा 143,323,341,384,120 बी आईपीसी मे फरार आरोपी अफसर पुत्र हब्बी उर्फ हबीब मेव उम्र 32 साल निवासी छपरा थाना पहाडी जिला डीग प्रोडेक्सन वांरट पर जेल डीग से गिरफ्तार किया गया।