दसवीं सीबीएसई परीक्षा परिणाम में एकता पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने फहराया परचम

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी कस्बे के नजदीक किरोड़ी रोड पर स्थित एकता पब्लिक स्कूल में सीबीएसई की ओर से घोषित 10 वी के परिणाम में एकता पब्लिक स्कूल उदयपुरवाटी - किरोड़ी रोड में परिणाम उत्कृष्ट रहा। एकता पब्लिक स्कूल की निदेशक डॉक्टर संतोष सिरोही ने बताया कि लगातार पांचवीं साल स्कूल का परिणाम 100% रखकर विद्यालय ने रिकॉर्ड बनाया l विद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर संतोष सिरोही ने कहा कि कठिन परिश्रम से ही सफलता अर्जित की जा सकती है l विद्यालय के अध्यक्ष राव ईश्वर सिंह ने शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहने पर पूरा श्रेय विद्यालय की अनुभवी एवं परिश्रमी टीम को दिया है l
विद्यालय की छात्रा अंशु सोनी पुत्री प्रकाश सोनी ने 91.60%, हितेश शर्मा पुत्र अरविन्द शर्मा ने 87%, अरमान पुत्र अशोक रसगनिया ने 82.40% और भावना सैनी पुत्री राकेश बागड़ी ने 81.60% अंक प्राप्त किए।डॉक्टर सिरोही ने बताया कि विद्यालय में 20% विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए 30% विद्यार्थियों ने 70% से अधिक अंक प्राप्त किए 55% विद्यार्थियों ने 60% से अधिक अंक प्राप्त किए। बाकी सभी विद्यार्थी 2nd डिवीजन से सफल हुए।
Subject wise highest score
- Science विषय में -98% अंक
- Maths विषय में -97% अंक
- S.St विषय में -97 % अंक
- Hindi विषय में -93% अंक प्राप्त किए।
- विद्यालय के 55% छात्रों ने 1st डिवीजन प्राप्त किए।






