धोखाधड़ी कर 16 लाख रुपए ऐंठने वाले सह-अभियुक्त को किया गिरफ्तार
बोलेरो चोरी के ईनामी बदमाश स्थाई वारंण्टी को किया गिरफ्तार
वैर भरतपुर ...महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज भरतपुर राहुल प्रकाश आईपीएस, जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर मृदुल कच्छावा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीना एवं वृत्ताधिकारी वृत भुसावर धर्मेंद्र कुमार शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी जनक सिंह उ.नि. द्वारा धारा 420, 406, 120 बी आईपीसी में सह- अभियुक्त रमाकांत गर्ग पुत्र पूरनचंन्द जाति वैश्य उम्र 47 साल निवासी टोडे वाला मौहल्ला कस्बा वैर पुलिस थाना वैर जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया जाकर तफ्तीश जारी है ।जिसने अपने भाई राजेश कुमार गर्ग के साथ मिलकर रिटायर्ड शिक्षक भगवान सिंह को एक दुकान को बेचने का झांसा देकर 16 लाख रुपए ऐंठे हैं।
थाना क्षेत्र के नगायच मौहल्ला कस्बा वैर से दिनांक 17 -18.11. 2022 की रात्रि को एक बोलेरो चोरी कर ले जाने के अभियुक्त राजेंद्र मीणा पुत्र बेदराम जाति मीना उम्र 45 साल निवासी सिरथली पुलिस थाना जालूकी जिला डीग को धारा 379 आईपीसी पुलिस थाना वैर में गिरफ्तार किया है। जो कि पुलिस थाना जालूकी जिला डीग का हिस्ट्रीशीटर है एवं जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर इलाके से वाहन चोरी का शातिर एवं आदतन अपराधी है ।जिसके विरुद्ध राजस्थान के विभिन्न थानों में वाहन चोरी के करीब 32 मुकदमे दर्ज है। उक्त अभियुक्त राजेंद्र मीणा के संबंध में सूचना मिलने पर जिला कारागृह अलवर से गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान जारी है।
गठित टीम
- जनक सिंह उ.नि.थानाधिकारी पुलिस थाना वैर
- भूरी सिंह एएसआई पुलिस थाना वैर
- जसवंत सिंह कानि॰ 245 पुलिस थाना वैर
- जितेंद्र कुमार कानि॰ 461 पुलिस थाना वैर
- पवन कुमार कानि॰ 2036 पुलिस थाना वैर
- जजवीर सिंह कानि॰ 2165 पुलिस थाना वैर