50 लाख की लागत से बनेगा लैबोरेट्री का नया भवन, आएगीं आधुनिक नई मशीनें - विधायक रितु बनावत
रुपबास कस्बे के स्टेशन रोड़ स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बनने जा रहे नए लैबोरेट्री भवन का आज शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक रितु बनावत द्वारा किया गया | विधायक ने बताया कि 50 लाख की लागत से बहुत जल्द लैबोरेट्री का नया भवन बनेगा और 50 लाख की लागत से लैबोरेट्री के लिए नई आधुनिक मशीनें भी आएगीं | साथ ही विधायक ने कस्बा वासियों को बताया कि कस्बे में स्थित शाही तालाब का जीर्णोद्धार और रोडवेज बस स्टैंड की प्रस्तावित भूमि 5 बीघा 12 विस्वा पर जल्द काम शुरू होगा | इस मौके पर उपस्थित एक सामाजिक कार्यकर्ता ने विधायक को क्षेत्र में गौशाला खुलवाने की मांग का ज्ञापन दिया |
शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद उपखंड अधिकारी को सामाजिक कार्यकर्ता ने आबकारी आयुक्त के नाम का ज्ञापन दिया ज्ञापन में लिखा कि रुपबास कस्बे के महादेव चौक पर व घर से वक्त बेवक्त दीपक कढेरा नाम का एक व्यक्ति अवैध शराब बेचता है जिसको बन्द कराने व कार्यवाही करने की मांग की | और इसके साथ ही माननीय मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन रुपबास उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन में लिखा कि रुपबास उपखण्ड की ग्राम पंचायत चैंकोरा के ग्राम भिडियानी क्षेत्र की सरकारी जमीनों के निस्तारण होने तक उस क्षेत्र में चल रहे प्लाटिंग कार्य को बन्द और तहसील प्रशासन की मिलीभगत से हो रहीं प्लॉटों की रजिस्ट्री पर रोक लगाने की मांग की | इस मौके पर रुपबास उपखंड अधिकारी, तहसीलदार व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा प्रभारी और स्थानीय कस्बा वासी उपस्थित थे
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय