श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बापू नगर के सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम हेतू प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा घोषित 12वीं के परीक्षा परिणाम में पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बापू नगर के परीक्षा परिणाम संख्यात्मक एवं गुणात्मक दोनों ही दृष्टि से उत्कृष्ट रहे हैं विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार शर्मा ने बताया कि उच्च माध्यमिक परीक्षा में विद्यालय की कुल 130 छात्राएं प्रविष्ट हुई थी उनमें से 45 छात्राएं गार्गी के लिए पात्र हुई है अर्थात हर तीन में से एक गार्गी छात्रा बनी है उल्लेखनीय है कि जिन छात्रों के 75% से अधिक अंक प्राप्त होते हैं उन्हें गार्गी प्रोत्साहन पुरस्कार मिलता है उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त करने वाली छात्राओं एवं अभिभावकों के लिए आज प्रतिभा सम्मान समारोह रखा गया जिसमें जिला मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरूणा गारू ने भाग लिया समारोह प्रभारी नीलकमल खराड़ी एवं एम कोदिस ने बताया की मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा गार्गी प्राप्त छात्राओं एवं उनके अभिभावकों का सम्मान किया गया
समारोह प्रभारी नीलकमल खराड़ी ने बताया कि कला संकाय में निरमा रेवारी ने 93% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं पूजा वैष्णव ने 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया उल्लेखनीय की निरमा रेवाड़ी एवं पूजा वैष्णव दोनों खेल के क्षेत्र में भी राष्ट्रीय स्तर पर भाग ले चुकी हैं इसी प्रकार वाणिज्य संख्या में ड्रॉप रोबॉल की राष्ट्रीय खिलाड़ी रिमझिम राठौड़ ने 91% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं हर्षिता ने 89% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया विज्ञान संकाय में प्रियल सुखवाल ने 94% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं रितु डांगी ने 92% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया समारोह में उत्कृष्ट कार्य के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अध्ययन करने वाली शिक्षिकाएं ममता खारोल , स्नेहलता सीमा जठिया नीलकमल खराड़ी एवं एम कोदिस का भी सम्मान किया समारोह में लव कुमार जोशी एवं एसडीएमसी के सदस्य एवं काफी अभिभावक भी शामिल हुए