पूर्व प्रधान के आवास पर छापे में शराब, सांभर के सींग बरामद पूर्व प्रधान के पुत्र को किया गिरफ्तार
राजगढ़ (अलवर)
जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में आबकारी अधिकारी आबकारी निरोधक दल, आबकारी थाना राजगढ़, लक्ष्मणगढ़, अलवर पूर्व व राजगढ़ पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए स्टेशन के समीप पंचायत समिति के पूर्व प्रधान रघुवर दयाल मीना के निवास से अवैध देशी शराब के साथ पूर्व प्रधान के पुत्र वायसराज उर्फ राजू मीना को गिरफ्तार किया है। प्रहराधिकारी ब्रजमोहन ने बताया कि दो मकानों में अवैध शराब को कार्यवाही की गई। करीब ढाई घण्टे तक कार्यवाही की गई। संयुक्त कार्यवाही के दौरान मौके से एक अभियुक्त कस्बे के स्टेशन स्थित प्रधान कॉलोनी निवासी वायसराज उर्फ राजू पुत्र रघुवर दयाल मीना के कब्जेशुदा मकान से कुल 3134 पव्वे 66 पेटियों में अवैध देशी शराब बरामद की गई।
अवैध देशी शराब की कीमत 1 लाख 57 हजार रुपये आंकी जा रही है।शराब के नकली या असली है इसके लिए सैम्पल भेजे जायेगे। वही कार्यवाही के दौरान पूर्व प्रधान रघुवर दयाल मीना के निवास से वन्य जीव सांभर के दो सींग मिले। जिसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचे। जहां उन्होने सींगों को मौके से बरामद कर कार्यवाही की।
वन विभाग के सदर नाके के वनपाल जगदीश प्रसाद मीना ने बताया कि स्टेशन के समीप प्रधान कॉलोनी में साम्भर के दो सींगो की सूचना मिली। सूचना पर मौके पर पहुंच सींगो को बरामद कर क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय ले आये। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही जारी है। इस मौके पर डीएसपी मनीषा मीना, थानाधिकारी रामजीलाल मीना, आबकारी निरोधक दल के डीगम्बर सिंह डागुर, आबकारी निरीक्षक नीरज शर्मा, संतोष गुर्जर, सतीश गुर्जर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
- अनिल गुप्ता