कोटड़ी लुहारवास के ब्रह्मलीन संत जयराम दास झोंपड़ीया आश्रम में मुर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं भण्डारा कल भजन संध्या आज
खण्डेला (सुमेर सिंह राव )
कोटड़ी लुहारवास स्थित ब्रह्मलीन संत बाबा जयराम दास झोंपड़ियां आश्रम में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन बुधवार रात्रि भजन संध्या के साथ शुरू होगा । ताराचंद,रामस्वरूप,सोनाराम यादव,विनोद शर्मा,भादरमल गुर्जर ने बताया की आश्रम के महन्त लक्ष्मण दास महाराज के सानिध्य में होने वाले इस धार्मिक आयोजन में गुरुवार को प्रातः 8:15 बजे गोपीनाथ मंदिर से जयराम दास बाबा के आश्रम तक महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी । जिसके बाद श्री श्री १००८ बाबा रामकूवार दास महाराज की मुर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं चरण पादुकाओं की पूजा अर्चना कर स्थापना की जायेगी। इसके बाद में भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। झोंपड़िया आश्रम में होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्डेला विधायक सुभाष मील होंगे। कार्यक्रम में कई आश्रमों के संत महात्माओं को भी आमंत्रित किया गया है ।