जिला कलक्टर ने किया बयाना में पुरामहत्व के स्थलों का निरीक्षण

May 21, 2024 - 20:15
May 21, 2024 - 20:59
 0
जिला कलक्टर ने किया बयाना में पुरामहत्व के स्थलों का निरीक्षण

भरतपुर 21 मई। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने मंगलवार को बयाना उपखंड मुख्यालय पर ऐतिहासिक एवं पूरा महत्व के स्थलों का निरीक्षण कर उनके संरक्षण एवं पर्यटन की दृष्टि से विकास के प्लान तैयार करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने उपखंड के ग्राम ब्रह्मबाद में ऐतिहासिक बावड़ी का निरीक्षण किया इसके संरक्षण के लिए बावडी की चार दीवारी निर्माण के लिए पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बावड़ी की खातेदारी एवं राजस्व रिकॉर्ड में शुद्धिकरण के लिए उपखंड अधिकारी बयाना एवं तहसीलदार बयाना को निर्देशित किया। जिला कलेक्टर ने ग्राम ब्रह्मबाद में स्थित ईदगाह स्थल का भी निरीक्षण किया पुरातत्व की दृष्टि से सुरक्षित इस स्थल के रास्ते के लिए आ रही समस्या को दूर करने के लिए एसडीएम बयाना को निर्देश दिए।

उन्होंने बयाना नगर पालिका पहुंचकर शहर के मास्टर प्लान का अवलोकन किया तथा नगर पालिका के अधिकारियों को मास्टर प्लान के अनुसार शहर के विकास के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए । उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से उपखंड में चल रहे सड़क एवं भवन निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली तथा गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता की पूरी पालन की जाए, सरकार द्वारा निर्धारित समय अवधि तक संवेदक से रखरखाव की पालना सुनिश्चित की जाए। उन्होंने नवीन सड़कों के निर्माण में समय-समय पर निरीक्षण कर गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने बयाना के ऐतिहासिक किले का भी अवलोकन किया तथा पर्यटन की दृष्टि से आवश्यक सुविधाओं के विकास के बारे में चर्चा कर पुरातत्व विभाग को विकास के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य सड़क से किले तक पर्यटकों की पहुंच आसान बनाने के लिए ग्राम पंचायत से सड़क की चौड़ाइकरण एवं सड़क निर्माण गुणवत्ता से करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपखंड अधिकारी बयाना, तहसीलदार, नगर पालिका, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पुरातत्व विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

--00--

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow