महान स्वतंत्रता सेनानी रासबिहारी बोस की जयंती पर किया नमन
गुभाना ,हरियाणा
गुभाना के लोकहित पुस्तकालय में महान स्वतंत्रता सेनानी रास बिहारी बोस की जयंती पर पुष्प अर्पित कर किया नमन समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रासबिहारी बोस का जन्म, 25मई1886 को बंगाल के वर्धमान जिले के सुभलदा गाँव में हुआ था उन्होंने चादं नगर से अपनी पढ़ाई की उन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम गदर आंदोलन और आजाद हिंद फौज केगठन में अहम भूमिका निभाई स्कूल के दिनों से ही क्रांतिकारी गतिविधियों की ओर आकर्षित थे द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सन 1943 में जापान की सहायता से टोक्यो में रासबिहारी बॉस ने भारत को अंग्रेजों के कब्जे से स्वतंत्र करने कराने के लिए आजाद हिन्द फौज का गठन किया इस सेना के गठन मे मोहन सिंह रासबिहारी बोस निरंजन सिंह गिल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । जिसकी कमान बाद में उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को सौपी थी रासबिहारी बोस का निधन 21 जनवरी 1945 को हुआ श्रद्धांजलि देने वालों में सूबेदार मेजर सुरेश कुमार पहलवान रामकुमार जय भगवान प्रधान फूल कुमार राकेश सोनू रणवीर भोला सत्यवान रमन आदि मौजूद रहे ।