स्वतंत्रता सेनानी बिस्मिल को किया नमन
गुभाना गांव के लोकहित पुस्तकालय में महान स्वतंत्रता सेनानी पडिंत रामप्रसाद बिस्मिल की जयंती मनाई गई समिति अध्यक्ष नरेश कौशिक ने कहा कि भारत माता के वीर सपूत राम प्रसाद बिस्मिल का जन्म 11 जून 1897 को यूपी के शाहजहाँ पुर में हुआ था उनके पिता का नाम मुरलीधर् व माता का नाम मूलवती देवी था उन्होंने चंद्रशेखर आजाद के साथ मिलकर अपना वीर दल स्थापित किया उन्होंने अशफाक उल्ला खा राजेंद्र लाहिड़ी चंद्रशेखर आजाद के साथ मिलकर 9 अगस्त 1925 को सरकारी खजाने को लूट लिया था इतिहास में इस को काकोरी कांड के नाम से जाना जाता है मंत्र 30 वर्ष की आयु में 19 दिसंबर 1927 को गोरखपुर जेल में अंग्रेजों ने रामप्रसाद बिस्मिल को फांसी की सजा दी इस अवसर पर सूबेदार मेजर सुरेश कुमार जय भगवान प्रधान पहलवान रामकुमार फूल कुमार संजय राकेश ने पुष्प अर्पित कर नमन किया