लायंस प्रांत के सी शर्मा सचिव व प्रभु पाटिल कोषाध्यक्ष बने
भिवाड़ी (मुकेश शर्मा)
भिवाड़ी, 24 मई। विश्व में अग्रणी समाजसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल (प्रांत 3233 ई-1) के निर्वाचित प्रांतपाल पीएमजेएफ लायन सुनील अरोड़ा ने पूर्व रीजन चेयरपर्सन लायन के सी शर्मा को प्रांतीय सचिव व लायन प्रभु पाटिल को प्रांतीय कोषाध्यक्ष सत्र 2024-25 के लिए नियुक्त किया है। क्लब के डिस्ट्रिक पीआरओ आशीष अरोड़ा ने बताया कि जयपुर में आयोजित दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन में सुनील अरोड़ा ने के सी शर्मा व प्रभु पाटिल को फूल माला पहनाते हुए उनकी नियुक्ति की घोषणा की। सुनील अरोड़ा ने कहा इन दोनो की कार्यशैली, नेतृत्व क्षमता, मिलनसारिता और लायनवाद के प्रति समर्पण भाव को देखते हुए इन्हें अत्यंत महत्त्वपूर्ण पदों की जिम्मेवारी दी गई है। अधिवेशन में सैंकड़ों की तादाद में उपस्थित लायन सदस्यों ने करतल ध्वनि से इस घोषणा का स्वागत किया। शर्मा व पाटिल ने सुनील अरोड़ा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पद की जिम्मेवारी को बेहतर तरीके निर्वाह करने का प्रयास करेंगे। के सी शर्मा व प्रभु पाटिल लायंस क्लब व अन्य कई संस्थाओं के माध्यम से पीड़ित मानव की सेवा करते रहे हैं। के सी क्लब अध्यक्ष, जोन चेयर पर्सन रीजन चेयर पर्सन, सहित अनेक महत्वपूर्ण पदों के दायित्व को निभाते हुए अनेक प्रांतीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं। पाटिल भी प्रांतीय व अंतरराष्ट्रीय पदों पर रहते हुए लायनवाद के मध्यम से सामाजिक कार्य करते रहे है। एमजेएफ आशुतोष वशिष्ठ (सह प्रांतपाल द्वितीय निर्वाचित) पूर्व प्रांतपाल पीएमजेएफ विनोद गोयल, एमजेएफ अंजना जैन, एमजेएफ अशोक ठाकुर, एमजेएफ सुनील गोयल, एमजेएफ विष्णु गोयल, एमजेएफ विष्णु गोयल, एमजेएफ ज्ञान अग्रवाल, पीएमसीसी शकुंतला गोयल, एमजेएफ के सी बंसल, एमजेएफ शशि गोयल, एमजेएफ आलोक अग्रवाल, वरिष्ट लायन एमजेएफ नरेंद्र चांगिया, प्रांतीय पीआरओ आशीष अरोड़ा, नरेंद्र भठेजा, केवल सचदेवा, प्रशांत जैन, प्रभू पाटिल, संजीव जैन, मीनू भारती, संजीव जैन, राका पाठक, रानी अग्रवाल, बसंत जलेवा सहित अनेक लायन सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनको बधाई दी।