टोल पर संदिग्धों की संभावना को लेकर पुलिस सत्यापन के निर्देश
खैरथल ( हीरालाल भूरानी )
पुलिस ने एक गोपनीय सूचना के आधार पर बड़ा कदम उठाते हुए डीएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को टोल प्लाजा पर अपराधिक प्रवृति के लोगों के कार्यरत होने को लेकर प्रबंधन को शीघ्र कार्यालय में संपर्क कर वहां लगे कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस ने बताया कि खैरथल थाना क्षेत्र में स्थित टोल प्लाजा पर कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोग कार्यरत हैं, जो स्थानीय नागरिकों को अनावश्यक रूप से परेशान कर रहे हैं। इन संदिग्ध गतिविधियों पर संज्ञान लेते हुए डीएसपी राजेंद्र सिंह निर्वाण ने थाना प्रभारियों को टोल प्लाजा प्रबंधन से तत्काल संपर्क करने और अपराधियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। पुलिस ने टोल प्लाजा पर कार्यरत कर्मियों का सत्यापन प्राथमिकता पर करने को कहा गया है। टोल प्लाजा के मैनेजर को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि किसी भी संदिग्ध या अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति को प्लाजा पर नियुक्त न किया जाए। साथ ही, सत्यापन प्रक्रिया और कार्रवाई की रिपोर्ट शीघ्र पुलिस कार्यालय में भेजने के निर्देश दिए गए हैं। खैरथल और किशनगढ़बास थाना प्रभारियों ने आश्वासन दिया है कि टोल प्लाजा पर हर गतिविधि पर निगरानी बढ़ा दी गई है। जल्द ही सभी कर्मचारियों का पुलिस रिकॉर्ड खंगालकर सत्यापन किया जाएगा। यह कदम आम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, ताकि टोल प्लाजा पर किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि पर रोक लगाई जा सके। पुलिस के इस कदम से स्थानीय लोगों को राहत मिलने की उम्मीद जगी है। जनता से भी अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।