पानी की किल्लत से लोग परेशान,जनजीवन प्रभावित
लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कस्बे में बढ़ती गर्मी से एक तरफ जहां क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हो रहा है वहीं दूसरी तरफ कस्बे में पानी की किल्लत से लोग परेशानी से जूझ रहे हैं। कुछ इलाके ऐसे हैं, वाल्मीकि बैरवा सैनी मोहल्ले में जहां पानी लेने के लिए लोगों को टैंकरों से पानी खरीदना पड़ रहा है । मांगेलाल बैरवा मोहल्ले निवासी ने बताया कि जिससे आर्थिक नुकसान हो रहा है ।
कहीं-कहीं लोगों को पानी के लिए पूरी रात जागना पड़ रहा है। कस्बे के वार्ड 19 पुराने हॉस्पिटल के पीछे पिछले एक सप्ताह से इलाके में पानी की समस्या है। सैनी मोहल्ले निवासी ने कहा कि क्षेत्र में कई साल से पानी की समस्या बनी हुई है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि यहां पानी आने का कोई वक्त तय नहीं है। आम तौर पर रात के दो बजे पानी की आपूर्ति की जाती है, जबकि यह वक्त गहरी नींद का होता है। रमेश चंद्र ने कहा कि जिस पानी की आपूर्ति की जा रही है, वह पीने लायक नहीं है। उससे पेट के रोग होने का खतरा है। क्षेत्र में पानी की समस्या बनी हुई है, मीठे पीने के लिए जलसंकट दूर करने के लिए अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों से भी कई बार गुहार लगाई गई, लेकिन किसी ने समस्या पर ध्यान नहीं दिया। यहां तक की नहाने कपड़ा धोने लैट के लिए खारे पानी के लिए भी लोग तरस रहे हैं।
जलदाय विभाग से संपर्क किया गया तो जे ई एन राघवेंद्र ने बताया कि जिलाधीश के आदेश अनुसार पानी सप्लाई टंकी से प्रातः 6:30 बजे लाइट चले जाने पर की जा रही है। ताकि सभी को पानी मिल सके।
- कमलेश जैन