2 माह से नलों में आ रहा गंदा और बदबूदार पानी
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
खैरथल कस्बे के वार्ड नंबर 28 में रहने वाले लोग विगत दो माह से गंदे और बदबूदार पानी से परेशान हैं। वार्ड निवासी प्रदीप अग्रवाल, नरेश, अनिल, सिद्धि अग्रवाल, डॉ प्रदीप मलिक,बाबू गोरवानी, अजीत मंगलानी, नारायण दास,नंद किशोर, बबलू पंजाबी, कोमल, दिव्या, ज्योति आदि ने बताया कि जब भी मोटर चला कर देखते हैं तो नलों से गंदा बदबूदार पानी आता है। समस्या समाधान हेतु जलदाय विभाग में अवगत कराया तो विभागीय कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि नालियों के गंदे पानी में पाइप दबे पड़े हैं, जिसमें से नाली का पानी मोटर द्वारा खींचा जा रहा है। कालोनी वालों ने कहा कि यह पानी नाली से नहीं आ रहा है क्योंकि गर्मी के मौसम में नालियों में इतना पानी नहीं रहता है कि कभी भी मोटर चलाने पर एक घंटे तक लगाकर प्रेशर से पानी आ जाए। राइजिंग लाइन से कोई बड़ा नाला कनैक्ट है जिससे लाइन में गंदा पानी भरता है और नलों के माध्यम से घरों में आ रहा है।
इनका कहना है -
इस संबंध में जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुनील यादव ने बताया कि झूलेलाल मंदिर के पास नए ट्यूबवेल की खुदाई के बाद यह समस्या आई है। करीब 15-20 दिन पहले ही शिकायत मिली है जिस पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है।जल्द समाधान कर दिया जाएगा।