भामाशाह डॉ. अमरनाथ गुप्ता की पुण्यतिथि पर 101 यूनिट रक्तदान

एसपी मनीष कुमार ने किया शुभारंभ, समर्थक और जनप्रतिनिधियों ने लिया बड़ी संख्या में भाग

Aug 31, 2024 - 18:16
 0
भामाशाह डॉ. अमरनाथ गुप्ता की पुण्यतिथि पर 101 यूनिट रक्तदान

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) भामाशाह डॉ. अमरनाथ गुप्ता की चतुर्थ पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में शनिवार को गुप्ता नर्सिंग होम में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के आयोजन के साथ ही अनेको धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गुप्ता नर्सिंग होम के व्यस्थापक फतेह मोहम्मद ने बताया कि सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि खैरथल तिजारा पुलिस अधिक्षक मनीष चौधरी, खैरथल थानाधिकारी दिनेश मीणा, डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता, डॉ. गिरीश गुप्ता, फतेह मोहम्मद, उद्योगपति महेश चचलानी, मुखी वासुदेव सवानी, डॉ प्रशांत भूटानी, डॉ. सुरेश अग्रवाल, डॉ. विजय अग्रवाल, डॉ. बलवंत, किसान नेता टिल्लू शर्मा, पार्षद जाजन मुलानी, रूपेश गुप्ता, पार्षद नारायण छंगाणी, महेन्द्रपाल सिंह टिंकू, दौलत नागर सहित अनेको सामाजिक, राजनीतिक एवं व्यापारिक संगठनों, एवं गुप्ता नर्सिंग होम के स्टाफ ने स्व. डॉ. अमरनाथ गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की। व्यवस्थापक फतेह मोहम्मद ने बताया कि सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित रक्तदान शिविर में अलवर ब्लड बैंक के निर्देशक राजकुमार भगतानी के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने 115 लोगों का रजिस्ट्रेशन कर 101 यूनिट रक्त एकत्रित किया। इस दौरान डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता, डॉ. गिरीश गुप्ता ने सभी को समय-समय पर रक्तदान करने के फायदे बताएं। इस दौरान स्व. डॉ. अमरनाथ गुप्ता की धर्मपत्नी राजकुमारी व उनके बड़े पुत्र डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता व डॉ. गिरीश गुप्ता की देखरेख में खैरथल गौशाला में सवामणि की गई। साथ ही दान राशि भी दी गई। शाम को रोटी बैंक खैरथल व इन्द्रा रसोई के माध्यम से जरूरतमंदों को खाना खिलाया गया व संध्या के समय सत्संग किया का आयोजन किया गया। विदित रहे कि डॉ. अमरनाथ गुप्ता की ओर से स्कूलों में गणवेश वितरण करना व जरूरतमंदों की सहायता करना साथ ही गरीब व बेसहारा लोगों का निःशुल्क इलाज करना मुख्य उददेशय रहता था।

उनके मार्गदर्शन पर चलकर अब उनके पुत्र डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता व डॉ. गिरीश गुप्ता द्वारा जरूरतमंदों की सहायता की जाती है। साथ ही प्रत्येक वर्ष जरूरतमंद बच्चों को गणेश वितरित की जाती है। डॉ. अमरनाथ गुप्ता की समाजसेवी विवेक भामाशाह नीतियों के कारण आज भी उनकी समाज व क्षेत्र में अलग पहचान है। डॉ अमरनाथ गुप्ता ने राजकीय सेवा को छोड़कर निजी क्षेत्र में शहर के डॉ अम्बेडकर मार्ग पर अस्पताल खोला व अपनी नेक कमाई में से बड़ा भाग क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले जरुरतमंद बच्चों की मदद मे खर्च करते रहने के साथ स्कूल भवनों के जीर्णोद्धार व जरुरी सामान खरीदने में भी दिल खोलकर दान करते थे, इसके अलावा अस्पताल में आने वाले कमजोर आय वर्ग के रोगियों को निःशुल्क उपचार, दवाएं, फुल, कंबल यहां तक कि घर लौटने केलिए भाड़ा भी दे दिया करते थे अपने सामने आ कर बैठने वाले रोगियों से उन्होंने कभी भी नहीं पूछा कि फीस की रसीद दिखाएं। वे सभी को चिकित्सकीय परामर्श एवं परीक्षण करते रहते। जीवन के अंतिम पड़ाव में शारीरिक पीड़ा को भूलकर वे रोगियों का उपचार परामर्श जारी रखे हुए रहे। वे एलोपैथिक चिकित्सा का ख्यातिलब्ध डाक्टर होने के साथ आयुर्वेदिक और देसी उपचार में सिद्धहस्त प्राप्त थे। उनके बेटे डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता व डॉ गिरीश गुप्ता एवं परिवार भी उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रयत्नशील है। कार्यक्रम के दौरान नारी नरवानी, श्रवण खण्डेलवाल, पीकू लालवानी, चेतन बच्चानी, एडवोकेट फकरुदीन, अयूब खान, अब्बास खान, डॉ. शाहिद, राम दुलानी, प्रमोद कुमार, शाहरुख खान, अकरम, बिल्लू, रोहित, कृष्ण, इरफान, रमेश, सुरेंद्र, नित्या, हेमंत, अरुण कुमार, भावना आदि मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................