आरसीडीएफ जयपुर एमडी ने अलवर सरस डेयरी मे भ्रष्टाचार की जांच के लिए एसीबी महानिरीक्षक को लिखा पत्र
रैणी(अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर सरस डेयरी मे भ्रष्टाचार की चर्चा लगातार पिछले काफी अखबार व टीवी चैनल पर दिखाई देती सी ही रहती है , इसी क्रम मे सोमवार 27 मई को राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के एमडी सुषमा अरोडा ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्युरो उप महानिरीक्षक, पुलिस प्रथम, कार्यालय महानिरीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्युरो, राजस्थान जयपुर को पत्र लिखकर अलवर सरस डेयरी के पूर्व एमडी महेश शर्मा के खिलाफ परिवाद संख्या एच-4792/23 दिनांक 16.10.23 मे धारा-17 ए भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (यथा संशोधित-2018) के अन्तर्गत पूर्वानुमोदन प्रदान करने के सम्बन्ध मे स्वीकृति प्रदान की गई है।
संदर्भ - प्रमुख शासन सचिव, गौपालन विभाग, राजस्थान सरकार जयपुर का पत्रांक प.(8) गोपा/2024 दिनांक 25/5/2024 की अनुपालना मे ये आदेश क्रमांक: आरसीडीएफ/ संस्था/एफ1(बी-94) 2023/9179-82 दिनांक 27/5/2024 आरसीडीएफ जयपुर कार्यालय द्वारा आदेश जारी किया गया है।
मिडिया को यह सारी जानकारी अलवर सरस डेयरी डायरेक्टर शिवलाल मीना के द्वारा दी गई है और साथ ही यह भी बताया गया है गतवर्ष 26 मई 2023 को बोर्ड की मिटिंग रखी गई थी जिसका हमारे द्वारा बहिष्कार किया गया था और उसके बाद आज तक भी बोर्ड मिटिंग नही हुई है और इस दौरान अलवर डेयरी ने बिना बोर्ड मिटिंग के ही सैकडो करोड का व्यापार कर लिया है जो कि सहकारी नियमो का उल्लंघन है।