नगरपालिका कार्मिकों ने नगरपालिका परिसर में बांधे परिंडे

100 परिंडे बांधने का रखा लक्ष्य - प्रतिदिन दाना पानी डालने का लिया संकल्प
वैर भरतपुर ..., नगरपालिका वैर में कार्यरत कार्मिकों ने कार्यालय परिसर में 2 दर्जन से अधिक परिंडे बांधे।परिंडों में प्रत्येक कार्मिक द्वारा प्रतिदिन दाना पानी डालने की जिम्मेदारी ली। नगरपालिका क्षेत्र में 100 परिंडे बांधने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए आम लोगों को भी परिंडे वितरण किये गये।जिसका श्री गणेश नगरपालिका परिसर में परिंडे बांधने से किया गया। अधिशाषी अधिकारी पीएस गुर्जर के निर्देशन में नगरपालिका में कार्यरत कार्मिकों ने परिंडे बांधे। परिंडे बांधने के साथ साथ परिंडों में प्रतिदिन पानी भरने एवं दाना डालने की भी प्रत्येक कार्मिक ने जिम्मेदारी ली।इस मौके पर कनिष्ठ अभियंता कृष्ण कुमार, उपेन्द्र गौड़, परशुराम धाकड़,,पवन कुमार, अशोक धाकड़, जतिन गुर्जर, राजेंद्र मीणा, निहाल मीणा, कौशल वर्मा, वेदप्रकाश आदि कार्मिक मौजूद रहे।






