महिला को बांझ कहने एंव सरकारी बोरिंग व पानी की टंकी को लेकर दो पक्षों में हुए झगड़े में एक 65 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत

May 31, 2024 - 23:08
Jun 1, 2024 - 13:27
 0
महिला को बांझ कहने एंव सरकारी बोरिंग व पानी की टंकी को लेकर दो पक्षों में हुए झगड़े में एक 65 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत
महिला को बांझ कहने एंव सरकारी बोरिंग व पानी की टंकी को लेकर दो पक्षों में हुए झगड़े में एक 65 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत

कठूमर (अशोक भारद्वाज):-उपखंड क्षेत्र के बहतुकला थानाअंतर्गत गांव खुडीयाना में दो पक्षों गंगाधर जाटव पक्ष एवं दौलत जाटव पक्ष के मध्य पानी की सरकारी बोरिंग और पानी की टंकी को लेकर एवं महिलाओं पर दौलत जाटव के पुत्र नरेश जाटव द्वारा छींटाकशी करने पर झगड़ा हो गया। इस झगड़े में गंगाधर जाटव पुत्र स्वर्गीय चाव सिंह जाटव उम्र 65 साल एवं उसकी पत्नी एवं पुत्र वधू को गंभीर चोटें आई जिनको अलवर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से गंगाधर जाटव को जयपुर एसएमएस रेफर किया गया जहां पर उपचार के दौरान गंगाधर जाटव की मौत हो गई।

उक्त घटना के संबंध में मृतक के पुत्र कमल जाटव ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि महिलाओं में पानी भरने को लेकर कहा सुनी हो रही थी तभी नरेश पुत्र दौलतराम, सरोज पत्नी नरेश, भरत लाल पुत्र मवासी, महेश पुत्र बाल्याराम, हेमंत पुत्र भगवान, जगन उर्फ बबलेश पुत्र शिवलाल ने फरसी,लाठी,डंडा, कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे मेरे पिताजी गंगाधर, माताजी रामवती,और मेरी पत्नी सुमन को गंभीर चोटें आई जिनको गंभीर हालत में अलवर भर्ती करवाया था। जहां से मेरे पिताजी को एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर रैफर कर दिया गया जहां पर इलाज के दौरान मेरे पिताजी की रात्रि करीब 12:00 बजे मृत्यु हो गई। वही बहतु कला थाना अधिकारी धीरेंद्र गुर्जर जयपुर पहुंचे और शुक्रवार को एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर में पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया गया और मृतक का शव परिजनों को सुपुर्द किया गया एवं उक्त घटना के संबंध में पुलिस थाना बहतु कलां में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

अशोक भारद्वाज कठूमर कठूमर, अलवर, राजस्थान