खंडेलवाल महिला समिति के प्रशिक्षण शिविर का समापन
राजगढ़ (अलवर) स्थानीय खंडेलवाल धर्मशाला में एक माह से चल रहा ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हो गया, इस समापन अवसर पर महिला समिति की अध्यक्ष इंदिरा रावत एवं संरक्षक आशा ताम्बी ने बताया कि इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अंजना गोविंद गुप्ता एवं समारोह अध्यक्ष के रूप में श्री रमेश जी पाबूवाल उपस्थित रहे और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रेम मैमोडिया आशा तांबी वर्षा बुधवारिया निशा पाटोदिया एवं खंडेलवाल समाज के अध्यक्ष सुरेश रावत उपस्थित रहे विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सुरेश कायथवाल अशोक घीया कमलेश मामोदिया और राम रतन तांबी उपस्थित रहे इंदिरा रावत ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वर्षा सैनी द्वितीय स्थान अनन्या तांबी ब्यूटी पार्लर में प्रथम स्थान दीपिका द्वितीय स्थान प्रिया प्रजापत सिलाई में प्रथम स्थान वर्षा योगी द्वितीय स्थान इंदिरा सैनी ढोलक में प्रथम स्थान देवांग जागा ने प्राप्त किया इन सबको पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर अंजना गोविंद गुप्ता ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी बच्चों को सिखाए गए सभी कार्यों को नियमित रूप से घर पर अभ्यास करें और उन्होंने कहा की बच्चों को पढ़ाई में निरंतर प्रगति करते रहना चाहिए यही आज के समाज की आवश्यकता है आशा ताम्बी ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में ढाई सौ बच्चों ने प्रशिक्षण लिया जो की एक कीर्तिमान है खंडेलवाल महिला समिति 7 वर्ष से इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करती आ रही हैं इस कार्यक्रम पर बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और उन सबको उपहार देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर अनीता शौकिया उमा खुटेटा सुषमा कांता तांबी गीता घीया रामा बटवारा विमला रावत मीनाक्षी रावत सुमन झालानी मधू रावत मीना झालानी रेखा ठाकुरिया कृष्णा झालानी सुनीता भांगला सहित महिला समिति की सभी सदस्य मौजूद रही
- अनिल गुप्ता