शहीद राजेश बोरान रूपा का बास को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि व राजकीय सम्मान से विदाई

Jun 3, 2024 - 20:24
 0
शहीद राजेश बोरान रूपा का बास को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि व राजकीय सम्मान से विदाई


खेतड़ी/ चिचडोली ( सुमेर सिंह राव )
मुख्य आरक्षक (रेडियो ऑपरेटर) राजेश कुमार बोरान सुपुत्र वीर सिंह बोरान निवासी रूपा का बास (चींचङोली) तहसील खेतड़ी जिला नीमकाथाना हमारे बीच नहीं रहे। राजेश बोरान 1 जून 2024 को देश सेवा करते हुए सहीद होगये। राजेश बोरान  का जन्म 10 जनवरी 1996 में   चंद्रो देवी की कोंख से हुआ था और वो मई 2017 में बतौर आरक्षक सीमा सुरक्षा बल में शामिल हुए थे । सीमा सुरक्षा बल की नोवी बटालियन में सेवा करते हुए मुख्य आरक्षक रेडियो ऑपरेटर का टेस्ट पास करके  "प्रशिक्षण केन्द्र" सीमा सुरक्षा बल बेंगलुरु में  प्रशिक्षण ले रहे थे। रात्री गस्त के दौरान अचानक बेहोश हो गए। तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । आज रूपाका बास में पार्थिव देह पहुँचने पर परिवार जनों, रिस्तेदारों व साथियो द्वारा अंतिम दर्शन के बाद राजेश बोरान पंचतत्व में विलीन हो गए। चार साल के बेटे आयुष चौधरी ने मुखाग्नि दी। ईश्वर दिवंगत आत्मा शांति प्रदान करे और शोक संतप्त परिवार को दुख सहन करने की शक्ति दे ।

राजेश बोरान अपने पीछे पत्नी पूनम तेतरवाल, एक बेटा आयुष उम्र 4 साल, व्रद्ध मातापिता तथा बड़े भाई को छोड़ गए। राजेश के पिताजी खेती करते है, माता व पत्नी ग्रहणी है तथा बड़ा भाई सेना में सेवा कर रहा है। शहीद को सीमा सुरक्षा बल  के अधिकारी व जवानों ने शहीद को नम आंखों से 21 तोपो की सलामी देकर अंतिम बिदाई दी ।

अंतिम यात्रा में खेतड़ी के पूर्व विधायक हजारी लाल गुर्जर, प्रदेश भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति सचिव कैप्टन राम निवास ताखर दलेलपुरा,, खेतड़ी एसडीएम साहिबा, उप पुलिस अधीक्षक खेतड़ी, बाबई थाना प्रभारी, जिला भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री पूनम धर्मपाल गुर्जर, समाज सेवी मनोज घुमरिया, हरड़िया सरपंच सहित अनेक गणमान्य नागरिक व हजारों नवयुवक सामिल होकर शहीद को पुष्पचक्र अर्पित किए व नम आंखों से विदाई दी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................