श्रीमहंत माधव दास महाराज नंगेश्वर धाम आश्रम पर कर रहे हैं अग्नि धूणी तपस्या
रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के माचाड़ी कस्बे के पाटन मार्ग पर स्थित नंगेश्वर धाम आश्रम पर स्वामी श्रीमहंत माधव दास महाराज बसंत पंचमी से 84 कुंडीय अग्नि धूणी तपस्या में लीन हैं। यह तपस्या बसंत पंचमी से शुरू की गई है जो कि प्रतिदिन दोपहर 12बजे से अपराह्न 03 बजे तक की जाती है। तपती दोपहरी में अंगारों के बीच बैठकर तपस्या कर रहे हैं श्री महंत माधव दास महाराज। श्री महंत को देखने के लिए क्षेत्र के लोग नंगेश्वर धाम आश्रम मंदिर पर पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु श्री महंत माधव दास महाराज का माला व साफा पहनाकर स्वागत बंधन कर सम्मान कर रहे हैं।
श्री महंत स्वामी माधव दास महाराज का कहना है कि उन्होंने यह तपस्या क्षेत्र की सुख-शांति व गौ माता ओर जीव जंतुओं की सुरक्षा के लिए की है।यह तपस्या 16 जून जेठ के गंगा दशहरे को पूर्ण होगी उसके बाद पूजा अर्चना व हवन यज्ञ कराकर पंगत में बैठा कर प्रसाद वितरित किया जाएगा।
मिडिया को यह सारी जानकारी माचाड़ी से नागपाल शर्मा के द्वारा दी गई है।