प्याऊ वाले हनुमान जी मन्दिर पर रामकथा का हुआ शुभारंभ
रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड/नगरपालिका मुख्यालय पर कस्बे के बस स्टैण्ड पर स्थित प्याऊ वाले हनुमान मंदिर पर 03 जून सोमवार से रामकथा का शुभारंभ हुआ जो अनवरत रूप से 11जून तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक आयोजित होगा जिसमे कक्षा वाचक बनवारी बापू है जो अपने हँसमुख से अपनी मधुर वाणी मे रामकथा सुनाते है , श्रोताओ का मन विभोर हो जाता है।
रामकथा के शुभारंभ के अवसर पर कस्बे के कृष्णा मैरिज होम के पिछे स्थित हनुमान मंदिर पर सुबह सवा 6 बजे कलश पूजन के बाद कलश यात्रा कस्बे के प्रमुख मार्गो से होते हुये प्याऊ वाले हनुमान मंदिर पंहुची , कलश यात्रा मे सैकड़ो महिलाओ ने व पुरूषो ने आनन्दित होकर भाग लिया और रामधुन मे लीन होकर डीजे पर ठुमके लगाते हुए परिक्रमा दी। लोगो ने जगह जगह कलश यात्रा का स्वागत किया और पुष्प वर्षा की एवं जगह जगह पर शर्बत और ठण्डा मीठा पेयजल सिकन्दी के रूप मे व ठण्डाई पिलाई गई। जिसके बाद मंदिर परिसर मे रामकथा का शुभारंभ किया गया जिसमे सर्वसमाज का ही अच्छा सहयोग मिल रहा है और सर्वसमाज के द्वारा हिल मिलकर कार्यक्रम को बहुत ही अच्छे तरीके से सफल बनाया जावेगा ।
इस कार्यक्रम मे कस्बे के सर्वसमाज के सभी गणमान्य नागरिको के द्वारा अपनी अपनी श्रदानुसार अच्छा सहयोग दिया जा रहा है और आगे भी लगातार ऐसे ही सर्वसमाज के द्वारा सहयोग मिलता ही रहेगा। यह जानकारी आयोजन समिति के सभी सदस्यो के द्वारा दी गई।