वन क्षेत्र विकसित करने के लिए सौंपा अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन

राजगढ़ (अलवर)
राजगढ़ वेलफेयर सोसायटी के संयोजन में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित संगोष्ठी के निर्णयानुसार सुमेरसिंह मीना अधिषासी अधिकारी नगरपालिका राजगढ़ को सोसायटी अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।
इसमें सब्जी मंडी से माचाड़ी चौक खाई, नंदी गौशाला के सामने खाई एवं गंगाबाग में वनक्षेत्र विकसित करने का आग्रह किया गया।वनक्षेत्रों में तालाब, पार्क, ट्रैक इत्यादि का निर्माण करने का भी सुझाव दिया गया।राजगढ़ निवासियों और आने वाली पीढ़ियों के लिए किये जाने वाले इस महत्वपूर्ण पर्यावरण संरक्षण कार्य में जनसहयोग का विश्वास व्यक्त किया गया। सुमेर सिंह मीना ने राजस्थान सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना ,वनक्षेत्र विकास को समयानुसार सुनियोजित तरीके से करवाने का विश्वास प्रतिनिधिमंडल को दिया।एवं उसी समय अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिये।
प्रतिनिधिमंडल में लायंस क्लब अध्यक्ष खेम सिंह आर्य, भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष रामरतन ताम्बी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रदीप महावर, सोसायटी कोषाध्यक्ष मदनलाल शर्मा, श्याम सुंदर विजय, बृजेन्द्र मिश्रा मौजूद थे।
- अनिल गुप्ता






