पौधों के बिना जीवन की कल्पना नहीं:फलदार छायादार और औषधीय पौधे लगाए
बदायूं/यूपी (अभिषेक वर्मा)
बदायूं/यूपी : पर्यावरण के उपलक्ष्य में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दातागंज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रिद्धेश भसीन ने अस्पताल प्रांगण में पौधरोपण किया। इसमें फलदार छायादार और औषधीय पौधे लगाए गए और कहा कि आगे सैकड़ों पौधे वितरण करेंगे, हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा द्वारा वार्ता करने पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रिद्धेश भसीन ने कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। क्योंकि पौधों के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। पर्यावरण का संतुलन बनाने के लिए हर व्यक्ति को अपने घर आंगन में आस पास जगहों पर एक एक पौधा लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने से ही हमारी जिम्मेदारी पूरी नहीं हो जाती जब तक पौधा बचाया जाए जब तक वह फल देने योग्य नहीं हो जाता। उसकी देखभाल करनी चाहिए तभी हम पर्यावरण का संतुलन कायम रख सकते हैं। पौधे ज्यादा से ज्यादा लगाने चाहिए। पौधे से हमें इस भीषण गर्मी में ताजी हवा मिलती है।पौधे से हमें ऑक्सीजन मिलती है, जो सांस लेने में हमारी मदद मिलती है। इस दौरान सीनियर फार्मासिस्ट श्रीपाल सिंह पौधा लगाते एवं लगे हुए पौधों में पानी देते दिखे।